हल्द्वानी: मौत खींच कर ले आई 20 किलोमीटर दूर, बच्चों और परिवार का सहारा हुआ खत्म
हल्द्वानी: कहते हैं कि जहां पर मौत लिखी है वहां पर बुला लेती है ऐसा ही मामला हल्द्वानी में सामने आया है जहां किच्छा निवासी इलेक्ट्रीशियन अपने परिवार के भरण पोषण के लिए फ्रिज रिपेयर हल्द्वानी करने पहुंचा जहां शहर के जाने-माने मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक ठीक करने के दौरान उसके ऊपर एलपीजी गैस सिलेंडर गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई है इलेक्ट्रिशियन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
तो वही घटना के बाद से परिवार वालों ने जमकर हंगामा खड़ा किया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से मामले को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा कि उधम सिंह नगर किच्छा निवासी 40 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन लालता प्रसाद शहर के रामपुर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान में फ्रिज ठीक करने पहुंचा था बताया जा रहा है कि इस दौरान मिठाई की दुकान के कर्मचारी दुकान के अंदर गैस सिलेंडर को रस्सी के सहारे ऊपर चढ़ा रहे थे इस दौरान सिलेंडर ऊपर पहुंचाने के लिए लगाया गया क्लिप टूट गया और नीचे काम कर रहे हैं इलेक्ट्रीशियन के ऊपर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है आनंद-खनन में मिठाई दुकान के कर्मचारी उसको सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी इलेक्ट्रिशियन की मौत की सूचना परिवार वालों को मिला जिसके बाद परिवार वाले अस्पताल पहुंचे जमकर हंगामा खड़ा करते हुए मिठाई कारोबारी के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा किया फिलहाल पुलिस मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा की घटना के बाद से मिठाई कारोबारी दुकान को बंद कर फरार है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें