CM पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ेंगे कांग्रेस विधायक हरीश धामी, या बनाएंगे अलग दल
देहरादून : कांग्रेस ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष जबकि करण मेहरा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी क्या दे दी कांग्रेसमें इन दिनों भूचाल से मचा हुआ है, कांग्रेस के कई पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता पदों से इस्तीफा दे चुके हैं तो वहीं कई विधायक नाराज होकर अलग खेमा तैयार कर दिए हैं, कांग्रेस से नाराज धारचूला विधायक हरीश धामी ने कहा कि अगर जनता कहेगी तो वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकते हैं।
हरीश धामी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी में अपनी अनदेखी होने का आरोप लगाया है ।ऐसे में हरीश धामी के इस बयान के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। धामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा से ही उन्हें नीचे दिखाने का काम किया है, जबकि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। हरीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस सीट से जीते विधायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर उनके सम्मान को चोट पहुंचाई है।उन्होंने कांग्रेस के लिए बहुत कुछ किया पर कांग्रेस ने हमेशा उनका अपमान ही किया।। हरीश ने दो टूक कहा कि अगर क्षेत्र की जनता कहेगी तो वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ सकते हैं।
हरीश का कहना है कि उनके पास अगल दल बनाकर जनता की सेवा करने का भी विकल्प खुला है। फिलहाल हरीश धामी अपने दाव को गोपनीय रखा है, चर्चाएं हो रही है कि हरीश धामी अलग पार्टी बना कर सभी कांग्रेस के सभी विधायकों को अपने साथ लेकर कोई राजनीतिक भूचाल आ सकते हैं, लेकिन राजनीति में हरीश धामी की बगावती तेवर कहीं न कहीं पर देश की राजनीति में कुछ नया हो सकता है।
हरीश धामी के समर्थन में है धारचूला क्षेत्र के 40 कांग्रेस पदाधिकारियों के इस्तीफे
पिथौरागढ़ जिले की सीमांत विधानसभा धारचूला में कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। विधायक हरीश धामी को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने से नाराज नगर, ब्लॉक अध्यक्षों सहित धारचूला, मुनस्यारी के 40 से अधिक पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, जिससे पार्टी की मुश्किल बढ़ गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें