Char Dham Yatra 2022: चार धाम की यात्रा हुई अब और भी सुरक्षित और आरामदेह, केदारनाथ हेली सेवा के लिए करें ऑनलाइन

ख़बर शेयर करें

चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत 3 मई से हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा मार्ग पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर एक निजी स्वास्थ्य संग द्वारा संचालित किया जा रहा है. शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम की यात्रा को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है जिसके मुताबिक तीर्थ यात्रियों की संख्या की दैनिक सीमा भी तय कर दी गई है. इस बार की चार धाम की यात्रा में बद्रीनाथ के लिए प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु रवाना हो सकेंगे. वहीं केदारनाथ के लिए श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 12 हजार निर्धारित की गई है. इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए प्रतिदिन क्रमश 7 हजार और 4 हजार श्रद्धलुओं को यात्रा की अनुमति दी गई है ।बता दें कि यह व्यवस्था 45 दिनों के लिए की गई है. इसके अलावा इस बार तीर्थ यात्रियों को कोविड-19 टीकाकरण टीकाकरण प्रमाण पत्र ले जाना अनिवार्य नहीं है।

हेलीकॉप्टर सेवा कंपनी ने इस चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर इस सेवा के लिए बुकिंग इस बार एक महीने पहले ही शुरू कर दिया था, अगर आप केदारनाथ जाना चाहते हैं तो विभाग की आधिकारिक ​वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं. यह बुकिंग 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है इस बुकिंग के तहत हेली सुविधा के 70 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि बाकी 30 फीसदी मौके पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए रहेंगे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें