गौलापार चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने किया जनसंपर्क, बोली सेवा ही संकल्प-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है सोमवार को गौलापार चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट के अंतर्गत आने वाले तरानवाड़ और लछमपुर गांव में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया और उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

श्रीमती बेलवाल ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद जनसेवा को ही सर्वोच्च प्राथमिकता देंगी। उन्होंने क्षेत्र में आवारा गोवंश की समस्या के समाधान हेतु गौशाला निर्माण, साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर त्वरित समाधान के लिए सतत प्रयास करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल

इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी और क्षेत्र की हर समस्या का समाधान तेजी से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें