हल्द्वानी: करायल चतुर सिंह व हल्दू पोखरा क्षेत्र मेंBDC प्रत्याशी मंजू नेगी ने प्रचार किया तेज,जीत का किया दावा:देखे-VIDEO

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान तेज हो चुका है प्रत्याशी जगह-जगह अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं हल्द्वानी के करायल चतुर सिंह और हल्दू पोखरा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी मंजू नेगी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने चुनाव चिन्ह ‘ईंट’ के साथ वह महिलाओं की बड़ी टोली के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और वोटरों से अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रही हैं।

इस दौरान मंजू लेकिन ने कहा कि प्रचार अभियान के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और निश्चित ही उनकी जीत सुनिश्चित है उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कई ऐसी समस्या है जो अभी तक नहीं ठीक हो पाई है पिछले कई सालों से क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को सरकार के सामने उठती आई है.

मंजू नेगी ने प्रचार के दौरान कहा कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से सड़क, बिजली, पानी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बनी हुई हैं। अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल

उन्होंने यह भी कहा कि वह महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना चाहती हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र की जनता जिस तरह से प्रचार अभियान में उनका साथ दे रही है, उसी तरह 28 जुलाई को चुनाव चिन्ह ‘ईंट’ पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत

मंजू नेगी के समर्थन में प्रचार कर रहीं महिलाओं का कहना है कि वह हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती हैं और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि मंजू नेगी एक जमीनी कार्यकर्ता हैं और इसी भरोसे के साथ उन्होंने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें