हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में नेशनल साइंस डे पर वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन,

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी:शैमफोर्ड विद्यालय में नेशनल साइंस डे के अवसर पर भव्य वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, रोबोटिक्स, कला तथा भाषाओं पर आधारित नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, रसायन विभागाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दचौड़ तथा डॉ. पूनम मियान, गणित विभागाध्यक्ष, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दचौड़ तथा विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या संतोष पांडे ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार, रचनात्मकता तथा अन्य विषयों के प्रति भी रुचि विकसित करना है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह नवीन प्रयोग करते रहें।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने देवर के साथ मिलकर ऐसे की हत्या

मुख्य अतिथि डॉ. मियान ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने सभी से विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के साथ-2 हमारी वैदिक पद्धतियों को भी जानने और उनके प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि डॉ. बिपिन चंद्र जोशी ने नैशनल साइंस डे की इस वर्ष की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” से सभी को अवगत कराया और उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी और कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा आज इनोवेशन का जमाना है, विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उनकी प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, अकादमिक डायरेक्टर अंजू भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया, शिक्षकगण, अभिभावक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें