अल्मोड़ा: सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा मनाया गया भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम(VIDEO)
अल्मोड़ा :उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में भाजपा व कांग्रेस आम जनता को साधने में जोर शोर से जुटे हुए हैं।सैनिक बाहुल्य इस प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस पूर्व सैनिको को भी रिझाने में जुट गए है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दौलाघट में भाजपा द्वारा भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान हज़ारो की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे केंद्रीय रक्षा एवम राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सैनिको के बदौलत ही आज हम सुरक्षित है, सैनिक दिन रात पहरा देकर देश की सीमाओं की रक्षा करते है। इसलिए मोदी सरकार सैनिको के कल्याण के लिए काम कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुवे अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व विहीन है और भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है।
वही, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भाजपा को सैनिको की सच्ची हितैषी बताते हुवे कहा कि भाजपा सैनिको का सम्मान करती है। इस दौरान रेखा आर्य ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की करनी व कथनी में अंतर है। कांग्रेस का कार्यक्रम सिर्फ राजनीति है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व इसी स्थान पर कांग्रेस द्वारा भी सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी के जवाब में आज बीजेपी ने भी यह कार्यक्रम रखा।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी:शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डेरी स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन
लुटेरी दुल्हन: शादी के 5 दिन बाद दुल्हन जेवर नगदी लेकर फरार,मंदिर में हुई थी शादी
उत्तराखंड:LPG गैस लीकीज, स्कूल के कमरे में दो सगे भाइयो समेत तीन युवक कमरे में मिले मृत मिले,
उत्तराखंड: शादी में जमकर चले लाठी डंडे कई घायल, डीजे को लेकर हुआ बवाल-VIDEO
उत्तराखंड:हाथियों के झुंड पहुचां सड़क पर मची अफरातफरी, लोगो ने भागकर बचाई जान-VIDEO