अल्मोड़ा बस हादसा:महादेव श्मशान घाट में एक साथ जलीं 11 चिताएं, दहाड़े मार रोया हर इंसान

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा बस हादसे में सोमवार को 36 लोगों की मौत हो गई। मंगलावर को सल्ट के महादेव घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलाई गईं। इस दौरान माहौल इतना गमगीन था कि हर कोई एक दूसरे को दिलासा देते-देते खुद ही बिलख पड़ा।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई है. इसमें 28 लोग पौड़ी जिले के रहने वाले हैं. आज मंगलवार को पौड़ी जिले के धुमाकोट के अंतर्गत सल्ड महादेव घाट पर गमगीन माहौल में 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मृतकों के परिजन एक-दूसरे को दिलासा देते रोते-बिलखते नजर आए. एक साथ 11 चिताएं जलते देख मौजूद लोगों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

अल्मोड़ा के मरचूला में हुए बस हादसे के जख्म लोगों को और ज्यादा रुला रहे हैं। मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल के करीब 25 से ज्यादा गांवों में मातम छाया रहा। हर क्षेत्र में बस के हताहतों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। सल्ट के महादेव घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलाई गईं। इस दौरान माहौल इतना गमगीन था कि हर कोई एक दूसरे को दिलासा देते-देते खुद ही बिलख पड़ा। अपने परिजन, करीबी, नाते रिश्तेदार और क्षेत्र के अपनेपन के नाते लोग दिवंगतों को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें पौड़ी जिले के 10 और 1 मृतक अल्मोड़ा जिले के थे. अंत्येष्टि में पौड़ी जिले के जिलाधिकारी आशीष कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान वे परिजनों को सांत्वना और ढांढस बांधते नजर आए. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों से दुख की घड़ी में खड़े होने की बात कही. इसके उपरांत धुमाकोट क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. डीएम ने सकारात्मकता से हर संभव सहयोग का भरौसा दिया.

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग

घाट पर इनके शवों का किया गया अंतिम संस्कार

1- दिनेश सिंह ग्राम मंगरोसिरो भैरगखाल

2- दर्शन लाल ग्राम मझेड़ा

3- नीरज ध्यानी ग्राम रुडोली

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

4- शक्ति कुमार ग्राम राम परसोली

5- आयुष मंदोलिया, ग्राम पातल तल्ला धुमाकोट

6- प्रवीन दत्त ग्राम खेतुवाखल

7- दिव्यांशु बलोदी, ग्राम देवलाड

8- शंका देवी ग्राम उडी मल्ला

9- विशाल सिंह ग्राम जौन्दाली धुमाकोट

10- प्रवीन सिंह, कुलेखखाल केनाथ

11- सलोनी, कुलेखखाल केनाथ

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें