अल्मोड़ा बस हादसा: भारत रत्न पं.गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य गोपाल रावत ने जताया दुख

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे पर जहां पूरे प्रदेश में शोक की लहर है घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए लोग जगह-जगह प्रार्थना कर रहे हैं इसी के तहत भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल सिंह रावत ने दुख जताया है.

गौरतलब अल्मोड़ा के सल्ट में सोमवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे के घायलों को रामनगर सरकारी अस्पताल से सुशीला तिवारी अस्पताल शिफ्ट किया गया है.अब तक तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है .सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई सुशीला तिवारी अस्पताल में मौजूद वस्थाओं में जुटे हुए हैं. उन्होंने सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने को लेकर निर्देश दिए. इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य अरुण जोशी ने भी तत्काल सभी मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अभी और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है.जिसके लिए प्रशासन और अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया कि डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है इसके अलावा अभी रूप से घायलों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किए गए तीन मरीज गंभीर रूप से घायल है जिसमे सिर और चेस्ट इंजरी है. डॉक्टरों की टीम घायलों को उचित उपचार कर रही है .गौरतलब है की पौड़ी से रामनगर आ रही गढ़वाल मोटर ऑनर्स की एक बस मार्चुला के पास कूपी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 61 लोग बताई जा रहे थे जिसमें से अब तक 37 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. घायलों में कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है जबकि कुछ लोगों का इलाज रामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल अन्य मरीजों को रामनगर से सुशीला तिवारी अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा.

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें