धामी और रितु खंडूरी के बाद भाजपा के नेताओं का हरीश रावत के घर आकर मुलाकात का मतलब ? भाजपा या कांग्रेस में हाेगी हलचल!

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही विधानसभा चुनाव हार चुके हैं लेकिन हरीश रावत अभी भी कांग्रेस पार्टी और उत्तराखंड के लोगों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के बाद मंगलवार को भाजपा की दो महिला विधायक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात करने उनके घर पहुंची ,भाजपाइयों में हरीश रावत से मिलने की इस होड़ से सियासी हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि राजनीतिक और वैचारिक रूप से एक दूसरे का कट्टर विरोधी आए दिन पूर्व सीएम से मुलाकात कर रहे हैं जो सियासी गलियारों में सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर के बीच एमओयू, छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा का मिलेगा मौका

यहां तक कि हरीश रावत के उनके पार्टी के लोग उनसे दूरियां बना रहे हैं लेकिन हरीश रावत की बीजेपी के नेताओं से बढ़ती नजदीकियां सवाल खड़े कर रहे हैं फिलहाल हरीश रावत इसको शिष्टाचार और सामान्य मुलाकात बता रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में नैनीताल से भाजपा विधायक सरिता आर्या और केदारनाथ से भाजपा विधायक शैला रानी रावत ने शिष्टाचार मुलाकात किया जिसे हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी अपलोड किया है।हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर भी इन मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताया है फिलहाल राजनीतिक रूप से धुर विरोधी दो हरीश रावत और बीजेपी नेताओं की मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें