घोड़े पर सवार होकर गश्त करने निकले कप्तान साहब लोगों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

ख़बर शेयर करें

देहरादून : देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर घुड़सवार पुलिस के साथ राजपुर रोड पर पुलिस यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा वीकेंड पर मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों के कारण राजपुर रोड पर पड़ने वाले यातायात के दबाव व इस दौरान की जाने वाली यातायात व्यवस्था के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

इस दौरान एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि राजपुर रोड पर आने व जाने वाले यातायात के सुचारू संचालन हेतु ओरिएंट चौक, यूकेलिप्टस चौक तथा दिलाराम चौक पर लगी ट्रैफिक लाइटो में समन्वय स्थापित करते हुए समय निर्धारित किया जाए, जिससे कि उक्त चौकों से पास होने वाला यातायात सुचारू रूप से चल सके। इसके अतिरिक्त राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू तिराहा तथा मसूरी डाइवर्जन पर यातायात संचालन हेतु एक – एक उपनिरीक्षक तथा अन्य पुलिस कर्मियों को मय वायरलेस हैंडसेट के नियुक्त किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ-आनन्द विहार एक्सप्रेस में बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

, जिससे राजपुर रोड पर उक्त स्थानों पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वह आपसी समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार यातायात को डाइवर्ट अथवा रोककर व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा राजपुर क्षेत्र में आशियाना, जाखन तथा नेवी ऑफिसर मैस के पास मुख्य मार्गो में मिलने वाले कटो पर स्लाइडिंग बैरियर्स लगाने के निर्देश दिए गए, जिससे की यातायात के दबाव के समय राजपुर रोड पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार नियंत्रित किया जा सके, साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर उक्त स्थानों का निरीक्षण कर बैरियर्स के कारण यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन कर उसकी समीक्षा करें। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा रात्रि के समय घूमने वाले वाहनों/ व्यक्तियों को रोककर उनसे आवश्यक पूछताछ की गई,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दुकान में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू भारी नुकसान-VIDEO

इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 85 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में दोबारा बिना मास्क के पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक कोतवाली नगर/ डालनवाला, थानाध्यक्ष राजपुर अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें