अपनी शादी के कुछ घंटे पहले भागी दुल्हन ने तीसरे दिन प्रेमी संग अल्मोड़ा में रचाया विवाह

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा : बागेश्वर से फिल्मी स्टाइल में अपनी शादी के कुछ घंटे पहले प्रेमी संग भागी दुल्हन ने शादी कर ली। उसने प्रेमी के साथ अल्मोड़ा में मंदिर में सात फेरे लिए। दोनों विवाह के बाद अपने गांव डोबा लौट गए। इस दौरान लड़के के पक्ष वाले मौजूद रहे। दोनों की शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी रही।

तीन दिन पहले बागेश्वर जनपद के सात गांव में शादी की तैयारी चल रही थी. दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार भी शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. घर के लोग जहां अगले दिन आने वाली बारात की तैयारी में लगे हुए थे, वहीं दुल्हन भी अपनी सहेलियों के साथ शादी से पहली रात डांस कर रही थी. लेकिन डांस करने के बाद देर रात को दुल्हन अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. ये खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

मंगलवार को भागी दुल्हन ने बागेश्वर जिले के डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी बलवंत सिंह टंगड़िया के साथ हिंदू रीति-रिवाज में सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में शादी कर ली।

विवाह के बाद दूल्हा बलवंत सिंह ने कहा कि वह पिछले 6 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते हैं। प्रेमिका के घर वाले विवाह के लिए सहमत नहीं हो रहे थे। वहीं, दुल्हन ने कहा कि वह बलवंत से प्यार करती है और उसी से विवाह करना चाहती थी। घरवाले कहीं और शादी करा रहे थे इसलिए वह घर से भाग गई। दोनों ने बताया कि अब विवाह करने के बाद वह खुश हैं।

इस चर्चित वैवाहिक कार्यक्रम को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न किया, जबकि दया देवी और ध्यान सिंह ने कन्यादान की रस्म अदायगी की।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें