मंडी आढ़ती के घर से करीब 12 लाख नगदी, जेवरात चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सब्जी लेने बरेली गए आढ़ती के घर से चोरों ने 11.40 लाख रुपये चुराए हैं। पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि आढ़ती ने मकान खरीदने के लिए कमरे की अलमारी में रुपये रखे थे। बताया जा रहा है कि रामनगर कोतवाली क्षेत्र के गूलरघट्टी निवासी मोहम्मद नसीम आढ़त का काम करते है दो दिन पहले बरेली सब्जी खरीदने के लिए अपने बड़े बेटे मोहम्मद कैफ के साथ गए थे। मकान में कोई नहीं था मकान खाली था।
रात के समय मकान का ताला तोड़कर कमरे से चोरों ने 11.40 लाख रुपये और सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी का पता बरेली से आने के बाद चला। सूचना कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरती मकान खरीदने के लिए पैसे को घर में रखा था।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें