ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर : ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, ट्रेन में तेज आवाज मोबाइल बजाया तो होगी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली। ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोग ट्रेनों में सीट का रिजर्वेशन कराते हैं जिससे कि उनकी यात्रा सुरक्षित और बिना किसी परेशानियों की हो सके, ट्रेन में कई बार लोग अच्छी नींद लेकर अपने यात्रा करने की कोशिश करते हैं लेकिन आसपास बैठे लोग उनके नींद में दखल बन जाते हैं कई बार लोग तेज आवाज में फोन से बात करते हैं या फोन से तेज आवाज में गाने सुनते हैं ऐसे में यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाई होती है ऐसे में रेलवे ने अब नया नियम जारी किया है।
यात्रा के दौरान यात्रियों की नींद में कोई ख़लल न पड़े और वो यात्रा के दौरान चैन से नींद ले सकें इसके लिए नियम बनाया है। इस नये नियम के बारे में आपको जान लेना बेहद ज़रूरी है वरना आपको भी दिक्कत हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि नींद को लेकर रेलवे ने क्या नियम बनाये हैं। इन नये नियमों के मुताबिक अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

नये नियम के मुताबिक अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी पैसेंजर तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है। दरअसल यात्रियों द्वारा की गयी इस तरह की कई शिकायतों के बाद रेलवे ने यह नियम बनाया। अब इससे किसी यात्री की नींद में कोई ख़लल नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर को इन नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है। यानि अब आप ट्रेन में चैन की नींद सो सकते हैं। यही नहीं अगर आपकी शिकायत की समाधान नहीं हो रहा है तो ट्रेन में चल रहे स्टाफ को शिकायत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं जहां ट्रेन स्टॉप जुर्माने के साथ साथ मुकदमे की कार्रवाई कर सकता है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें