रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे लद्दाख और कारगिल सुरक्षा तैयारियों का लिया जायजा

ख़बर शेयर करें

जम्मू कश्मीर : रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने दो दिवसीय लद्दाख और कारगिल पहुंचे जहां लद्दाख के लेह पहुंचने पर सेना के लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कोर द्वारा उनका स्वागत किया गया। रक्षा राज्य मंत्री 27 अगस्त को पूर्वी लद्दाख के चुशुल का दौरा किया और उन्हें पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा स्थिति के बारे में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कोर द्वारा जानकारी दी गई। रक्षा राज्य मंत्री को बुनियादी ढांचे, कल्याण और मानव संसाधन विकास गतिविधियों के माध्यम से लद्दाख क्षेत्र के विकास में भारतीय सेना द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई।

पूर्वी लद्दाख में तैनात कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए अजय भट्ट ने उच्च स्तर के मनोबल और व्यावसायिकता को बनाए रखते हुए, सबसे दुर्गम और कठिन इलाके में सीमाओं की रक्षा करने के लिए उनकी सराहना की। राष्ट्र के समर्थन का आश्वासन देते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने सभी रैंकों को सतर्क रहने और परिचालन तत्परता के उच्च क्रम को बनाए रखने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड: हल्द्वानी,देहरादून में 14 साल बाद टूटा तापमान का रिकॉर्ड बाजारों में सन्नाटा; देखिए कितना पहुंचा तापमान

वही आज 28 अगस्त को लद्दाख के द्रास में कारगिल समर स्मारक KargilWarMemorial कारगिल युद्ध बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जहां रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि देश उन वीर सैनिकों का ऋणी है जि राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें