ज़िला खाद्य पूर्ति विभाग की लालकुआं और हल्द्वानी में 60 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही , दुकानदारों में खलबली

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:जिला पूर्ति विभाग सस्ता गल्ला विक्रेता ओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा ऑफलाइन राशन बांटे जा रहे थे।
पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 21 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 32 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, जंगल और वन्यजीवों को बचाने की अपील-VIDEO

कार्रवाई से राशन दुकानदारों में खलबली मच गई है। खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटने है लेकिन दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन राशन नहीं बांट मैनुअल बांटा जा रहा था। खाद्य पूर्ति अधिकारी का कहना है कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि राशन का वितरण ऑनलाइन करें नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि दुकानदारों को ऑनलाइन राशन वितरण करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है जिससे कि दुकानदार भविष्य में इस तरह की गलती ना करे उन्होंने कहां की राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन राशन वितरण का शासन का निर्देश है उसके बावजूद भी दुकानदार ऑफलाइन राशन बांट रहे थे ऐसे में अगर भविष्य में दुकानदार ऐसी गलती करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही शत प्रतिशत ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें