सरयू नदी में कपड़े धोते वक्त अचानक बढ़ा पानी,बहने से महिला की मौत,ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: सरयू नदी में बहने से एक महिला की मौत हुई है बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला सरयू नदी में कपड़ा धो रही थी इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया जिस महिला बह गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने महिला के शव को बरामद किया है. परिजन और स्थानीय लोगों ने उत्तर भारत हाइड्रोपावर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उन्होंने कहा कि कंपनी ने बगैर साइरन बजाए बांध का पानी सरयू पर छोड़ दिया इससे घटना हुई.उन्होंने मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है.

Ad


बताया जा रहा है कि कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमलाबगड़ निवासी 35 वर्षीय विमला मर्तोलिया पत्नी आनंद मर्तोलिया गुरुवार को सरयू नदी में कपड़े धोने गई थी. उस समय सरयू नदी का जल स्तर काफी कम था.अचानक सरयू नदी का जल स्तर बढ़ गया. जिससे महिला सरयू नदी में बह गई. स्थानियो लोगों व फायर विभाग व पुलिस भी मौके पर पहुंच चीडाबगड़ के पास से महिला को निकाला गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेजा है. बताया जा रहा कि मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे है परिजन तथा स्थानीय लोगों ने उत्तर भारत हाइड्रोपावर पर लापरवाही का आरोप लगाया लगाते हुए जमकर हंगामा भी खड़ा किया.पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि कंपनी ने बगैर साइरन बताए बांध का पानी छोड़ दिया जिससे महिला की मौत हुई है. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों पर हत्या का मुकादमा दर्ज करने तथा पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवाज देने की मांग की है.

कंपनी ने प्रबंधक कमल जोशी ने बताया कि पानी छोड़ने से पहले दोनों प्लांटों में साइरन बजाया था उसके बाद पानी छोड़ा गया.
कंपनी की किसी तरह की लापरवाही नहीं है.
परिजन और कंपनी के बीच मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई चल रही है.

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें