उत्तराखंड: सरकार ने गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य किया जारी देखे रेट, 2.90 लाख मैट्रिक टन खरीद का रखा लक्ष्य
हल्द्वानी: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हो चुकी है प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए आरएफसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं सरकार ने गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी जारी कर दिया है।
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल बीएस चलाल ने बताया कि इस बार प्रदेश में गेहूं की अच्छी पैदावार हुई है उत्तराखंड में 2 लाख 84 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई हुई है जहां 8.60 लाख मैट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद है
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए केंद्र और उत्तराखंड सरकार ने समर्थन मूल्य जारी कर दिया है जहां पिछले साल गेहूं का समर्थन मूल्य ₹2015 प्रति कुंटल था जो इस साल बढ़कर 2125 रुपए प्रति कुंटल हो गया है उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद 1 अप्रैल से 30 जून तक की जाएगी जहां प्रदेश सरकार ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से गेहूं खरीद के लिए 2.90 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है खरीद करने वाली सभी एजेंसियों को निर्देशित किया जा चुका है खरीद केंद्रों पर तौल कांटा, बारदाना आदि पहुंचाने का काम भी पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में 166 तौल कांटो के माध्यम से गेहूं की खरीद होनी है।
उन्होंने कहा कि किसानों से गेहूं खरीद के एक सप्ताह के भीतर में उनका भुगतान ऑनलाइन उनके खाते में भेज दिया जाएगा। गेहूं के नई खरीद नीति के लिए शासन और मंडल स्तर पर मीटिंग हो चुकी है सभी अधिकारियों को गेहूं खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO
उत्तराखंड:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पति छोड़ प्रेमी के घर पहुंची महिला, जमकर हुआ बवाल, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड:नर्सिंग की छात्रा से हैवानियत पुलीस जांच में जुटी
नैनीताल:भवाली में 100 से अधिक लोगों ने कराई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच,डॉ. अभिनव असवाल मरीजो को दी सलाह-VIDEO
Nainital News:राष्ट्रपति राजभवन की 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में लिया भाग, राजभवन पर बनी लघु फिल्म की गई प्रदर्शित, लोक संस्कृति से हुई रुबरु-VIDEO