जानिए आखिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धूप में क्यों की तपस्या..देखें (VIDEO)
देहरादून :उत्तराखंड में इन दिनों बिजली संकट अपने चरम पर है लगातार हो रही बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त है भरी गर्मी में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं यहां तक कि बिजली कटौती के चलते लोगों को पेयजल की भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लगातार सरकार से असीमित हो रही बिजली कटौती को लेकर सवाल किया जा रहा है तो वही विपक्ष भी बिजली संकट पर मुखर होते हैं।
लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को लेकर बैठक ले रहे हैं । वहीं विपक्ष को घेरने के लिए हरीश रावत चिलचिलाती धूप में बिजली कटौती के खिलाफ उन्होंने धूप में तपस्या की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून राजपुर रोड स्थित अपने आवास पर सुबह 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक कड़ी चिलचिलाती धूप में मौन व्रत पर बैठे रहे और उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार को बिजली संकट को लेकर संवेदनशील होना पड़ेगा।
हरीश रावत ने कहा कि उनका 1 घंटे तक कड़ी धूप में बिजली संकट को लेकर मौन व्रत करना एक तरह की तपस्या ही है और 1 घंटे कि इस तप से उत्तराखंड का बिजली संकट कम हो ऐसी कामना करते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बिजली सत्याग्रह के रूप में अभियान चलाना चाहिए और जो घंटो घंटो की बिजली कटौती हो रही है उसको लेकर सरकार से सवाल पूछना चाहिए।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें