हरीश रावत के लालकुआं से चुनाव लड़ने से तराई-भाबर की 13 विधानसभा सीटों पर मुकाबला हुआ रोचक

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत के लाल कुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद तराई भाबर के 13 सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो वहीं लालकुआं से हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों तराई भाबर के सीटों पर लड़ रहे हैं ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। तराई-भाबर क्षेत्र में नैनीताल जिले की 4 व ऊधमसिंह नगर जिले की 9 विधानसभा सीटें आती हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों तराई-भाबर क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल:वनाग्नि के नियंत्रण एवं रोकथाम की दी जानकारी, जागरुकता अभियान में लोगो ने लिया भाग


वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव चुनाव में भाजपा ने 13 में से 11 सीटों पर कब्जा किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए वर्ष 2017 के चुनाव को पीछे छोड़ते हुए सत्ता संघर्ष में खुद को साबित करना होगा। ऐसे में तराई भाबर के सभी सीट कांग्रेस और बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन गया है साथी दोनों बड़े नेताओं को अपने-अपने सीट के साथ-साथ इन सभी सीटों को जिताने का भी जिम्मेदारी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेता पूरी अपनी ताकत लगाने में जुटे हुए हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें