उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-योगी ,राजनाथ सहित BJP के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय, जाने कौन कहां से करेगा प्रचार
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में स्टार वार के लिए भाजपा तैयार है इस कड़ी में पार्टी ने चुनाव प्रचार के दृष्टिगत राज्य में विभिन्न वर्गों को साधने के हिसाब से 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सात केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं
पीएम मोदी उत्तराखंड में कुल पांच रैलियां देहरादून, रुद्रपुर, श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा में करेंगे. पहली रैली की शुरुआत रुद्रपुर से दो अप्रैल को होगी. इसके अलावा बीजेपी ने अपने अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में भी जारी किए हैं.
स्टार प्रचारकों की संभावित जनसभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून, रुद्रपुर, श्रीनगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा
केंद्रीय मंत्री अमित शाहःरुड़की, कोटद्वार, श्रीनगर, विकासनगर और खटीमा काशीपुर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाः गौचर, नई टिहरी, लक्सर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बाजपुर
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहः बागेश्वर, पिथौरागढ़, मुनिकीरेती,
गौचर और रामनगर,भिकियासैंण, विकासनगर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीः अल्मोड़ा, दून व हरिद्वार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथः
हल्द्वानी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी, पौड़ी जिले के ही यमकेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जिले के ऋषिकेश और कांडीसौड़
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरः चकराता, पुरोला
असम के सीएम हेमंता विस्वा सरमाः रामनगर और यूएसनगर टनकपुर और भगवानपुर
भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारीः यूएसनगर
आने वाले दिनों में ये सभी राजनीति के अहम चेहरे उत्तराखंड में चुनावी माहौल को गर्माएंगे। भाजपा के प्रांतीय नेतृत्व ने हाल में राज्य में अपेक्षित स्टार प्रचारक नेताओं की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजी थी। निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसके माध्यम से पार्टी ने राज्य में सामाजिक, भौगोलिक समीकरणों को भी साधने का प्रयास किया है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें