हल्द्वानी:गौलापार चोरगलिया में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने किया जनसंपर्क, कहा ,बनाएंगे मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:गौलापार/आमखेड़ा भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनीता बेलवाल ने बुधवार को गौलापार चोरगलिया, आमखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जनता से उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे क्षेत्र को एक मॉडल जिला पंचायत क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगी।

श्रीमती बेलवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता न केवल क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं का समाधान करना है, बल्कि वे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगी।

इसी क्रम में भाजपा विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने भी धरमगढ़ चोर गलिया में भवानी दत्त धगोला जी के आवास और हरकिशनपुर चोरगलिया में दीपक फूलफतिया जी के निवास पर नुक्कड़ सभाएं कर श्रीमती अनीता बेलवाल के पक्ष में समर्थन मांगा। उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  लुटेरी दुल्हन: शादी के 5 दिन बाद दुल्हन जेवर नगदी लेकर फरार,मंदिर में हुई थी शादी

सभा में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं जैसे आवारा पशुओं, टूटी सड़कों और चिकित्सा सुविधाओं की कमी को डबल इंजन की सरकार के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनीता बेलवाल की सोच स्पष्ट और मजबूत है, अतः उन्हें मौका देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:LPG गैस लीकीज, स्कूल के कमरे में दो सगे भाइयो समेत तीन युवक कमरे में मिले मृत मिले,

वहीं भाजपा नेता डॉ मुकेश चंद्र बेलवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा मंडल पदाधिकारी, प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारी, मोर्चों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसम्पर्क अभियान में क्षेत्र में भाजपा के प्रति उत्साह और समर्थन की स्पष्ट झलक दिखाई दी।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें