हरिद्वार: सेना के जवान कावड़िये की पीट-पीटकर कांवड़ियों ने ले ली जान
रुड़की : मंगलवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में सेना के जवान कावड़िये की मौत के मामले में पुलिस ने 6 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या के मामले में गिरफ्तार छह कांवड़ियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली को सिसौली भौराकलां मुजफ्फरनगर का एक ग्रुप डाक कांवड़ लेकर लौट रहा था।ग्रुप में कार्तिक (25) पुत्र योगेंद्र भी शामिल था वह सेना में कार्यरत था जल लेकर वह लोग आगे बढ़ रहे थे मंगलवार सुबह दो पक्षों बीच हमलावरों ने एक राय होकर कार्तिक पर हमला कर दिया था।डंडों से हमले में कार्तिक को गंभीर चोट आयी थी।
कार्तिक के साथियों ने बताया कि हरियाणा के कांवड़ियों ने कार्तिक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी थी. सिर पर चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपी 6 कांवरियों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सुंदर पुत्र रामभज, राहुल पुत्र पहल सिंह, सचिन पुत्र महिपाल, आकाश पुत्र विजेंद्र, पंकज पुत्र मेनपाल और रिंकू पुत्र रमेश निवासी चुलकाना थाना सभालखा जिला पानीपत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरिद्वार से जल लाते समय रुड़की के आसपास मुजफ्फरनगर के कांवड़ियों के साथ जल जल्दी ले जाने की होड़ में कहासुनी हो गई थी, जिस कारण दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई और वो लोग वहां से भाग निकले. इसके बाद जैसे ही वो मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनके ट्रक व मोटर साइकिल को रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने पुरकाजी पुलिस से उन्हें जैसे-तैसे बचाया।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें