डेढ़ महीने से लापता हमजा लालकुआं से बरामद, कारपेंटर ने दी थी शरण,

ख़बर शेयर करें

डेढ़ महीने से लापता रुद्रपुर का हमजा लालकुआं से सकुशल बरामद हो गया है. जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली है. कुछ दिन पहले परिजनों ने हमजा की बरामदगी को लेकर डीएम कार्यालय गेट पर धरने भी दिया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था. आखिरकार हमजा बेग को पुलिस ने लालकुआं से बरामद कर लिया है. वो एक कारपेंटर के पास रह रहा था.

बताया जा रहा है की दो जुलाई को आदर्श काॅलोनी निवासी 13 वर्षीय हमजा बेग घर से बिन बताए कहीं चला गया था.वह रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुआ था.इसके बाद ही परिजन और पुलिसकर्मी लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने पुलिस का घेराव करने के साथ ही कोतवाली और कलक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत एक घायल CCTV आया सामने-VIDEO

क्रिकेटर बनने के लिए एकेडमी में प्रवेश की ख्वाहिश और यूट्यूब पर देखी वीडियो से प्रेरित होकर हमजा घर से निकला और फिर कारपेंटर के पास पहुंच गया।

पूछताछ में पता चला कि हमजा को क्रिकेट सीखना चाहता था जिसके लिए वह क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना चाहता था लेकिन परिवार वाले उसको नहीं भेज रखे उसने यूट्यूब में एक वीडियो देखा था, जिसमे एक युवक के मां-बाप उसे क्रिकेट अकादमी नहीं जाने दे रहे थे. जिसके बाद वो भी घर से भाग गया. जब वो परिजनों को मिला तो उसके बाद परिजनों ने उसे क्रिकेट अकादमी ज्वॉइन करा दी. ऐसे में उसने भी घर से भागने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें 👉  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की तैयारी, देखें टाइम टेबल ,

2 जुलाई को वो रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद लालकुआं आ गया. इसी बीच उसकी मुलाकात एक कारपेंटर से हुई. जिसने उसे क्रिकेट अकादमी में भर्ती करने का आश्वासन दिया.एक महीने से ज्यादा समय बिताने के बाद जब वो उसे अकादमी नहीं ले गया तो वहां से भाग कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा. जहां पर उसने पुलिस कर्मियों से परिजनों से बात कराने के लिए कहा. जिसके बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने जिले के अधिकारियों से संपर्क साधा और हमजा की बरामदगी के बारे में बताया. सूचना पर परिवारजनों के साथ टीम लालकुआं कोतवाली पहुंची. जहां पर बच्चे को रुद्रपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया. हमजा की बरामद की पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी इसके बाद पुलिस ने अब राहत की सांस ली है
हमजा के बरामदगी के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल परिवार में पहुंच मुलाकात कर बरामदगी के बाद खुशी जाहिर की है.

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें