हल्द्वानी:आयकर विभाग ने आउट रीच कार्यक्रम का किया आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:आयकर विभाग देहरादून द्वारा ऑडिटोरियम, उत्तराखंड वन प्रशिक्षण अकादमी, हल्द्वानी में दिनांक 11.03.2025 (मंगलवार) को आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), कानपुर श्री राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तराखंड़ में स्थित करदाताओं एवं रिपोर्टिंग संस्थाओं इत्यादि के लिए ‘वित्तीय लेनदेन की विवरणी (SFT – 1 to 18), e-Verification स्कीम एवं ITR(U)’ से संबंधित एक भव्य आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत अपर आयकर निदेशक श्री पियूष कोठारी ने स्वागत भाषण द्वारा किया।

इस अवसर पर आयकर निदेशक (मु०), आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) नई दिल्ली नें अपने उद्घाटन सम्बोधन में सभी अधिकाारीयों एवं प्रतिभागियों को निदेशालय के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए वित्तीय लेनदेन की विवरणी दाखिल करने की महत्ता पर प्रकाश डालने हुए यह बताया कि इन विवरणणीयों के माध्यम से प्राप्त सूचनाएँ आयकर चोरी की सम्भावनाओं को कम करती है, जिससे आयकर संग्रहण में बढोतरी करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 आईपीएस अधिकारी सहित 25 IAS-PCS अधिकारियों का तबादला,रिधिमअग्रवाल बनी डीआईजी कुमाऊं-देखे सूची

आगे कार्यक्रम में आयकर निदेशक श्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा “वित्तीय लेनदेन के विवरण” के विषय में जानकरी देते हुए बताया कि SFT के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सेवा प्रदाता द्वारा अलग अलग प्रकार के वित्तीय लेनदेन की जानकारी आयकर विभाग को आयकर की धारा 285BA के तहत उपलब्ध कराना अनिवार्य हैं साथ ही ITR (U) के सम्बन्ध में यह जानकारी दी गयी कि यदि कोई करदाता अपने आयकर रिटर्न में कोई जानकारी देना भूल जाता है तो वह ITR (U) के माध्यम से जानकारी नए सीरे से दे सकते हैं। आयकर निदेशक श्री राकेश कुमार गुप्ता ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करदाताओं एवं रिपोर्टिंग संस्थाओं को जानकारी देने के साथ-साथ कर संग्रहण को बढ़ाना है जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत-2047 विज़न को प्राप्त किया जा सके | साथ ही उन्होंने ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी से आये डॉक्टर मनीष एवं उनके साथियों तथा उनके साथ आये MBA/ मास कम्युनिकेशन संकाय के 50 से अधिक छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं |

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:श्रीमद् देवी भागवत से पहले श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

आगे कार्यक्रम में विपिन भट्ट आयकर अधिकारी (I&CI), देहरादून द्वारा विभिन्न प्रकार के वित्तीय लेनदेन के विवरणी (SFT) जैसे कि फॉर्म 61 एवं 61ए, रिपोर्टिंग एंटीटी की रजिस्ट्रेशन प्रकिया एवं उसमे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में पावर पाइंट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गईं। इसके अतिरिक्त अधिकारीयों ने आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) द्वारा प्रतिवर्ष चलाई जा रही e- Verification Scheme के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी एवं आयकर की धारा 139 (8ए) के तहत ITR (U) की उपयोगिता के बारे में भी बताया।

इस आउट रीच कार्यक्रम में श्री. राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष हल्द्वानी शराफा एवं स्वर्णकार समिति एवं श्री. घनश्याम रस्तोगी, श्री. नवीन चन्द्र वर्मा, अध्यक्ष राज्य प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तराखंड, श्री. विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल, हल्द्वानी, श्री. रोहित नौला, चेयरपर्सन CA एसोसिएशन, कुमाऊँ मंडल, श्री. कृष्णा सत्य बाली, अध्यक्ष, SIIDCUL Entreprenuer Welfare Society, सितारगंज, श्री. अशोक बंसल, अध्यक्ष, गढ़वाल-कुमाऊँ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री. संजय पाण्डेय, अध्यक्ष, टैक्स बार, हल्द्वानी इत्यादि उपस्थित रहे तथा श्री राकेश कुमार गुप्ता, आयकर निदेशक स्वागत एवं शाल-मोमेंटो से सम्मानित किया | इस प्रोग्राम में नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, काशीपूर, रूद्रपुर एवं सीतारगंज के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 250 कर दाताओं एवं रिपोर्टिंग संस्थाओं ने भाग लिया। जिसमें SIIDCUL रूद्रपुर, SIIDCUL सीतारगंज, कॉपरेटिव बैंक, व्यापार मंडल, ज्वैलर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ICAI एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 आईपीएस अधिकारी सहित 25 IAS-PCS अधिकारियों का तबादला,रिधिमअग्रवाल बनी डीआईजी कुमाऊं-देखे सूची

कार्यक्रम के अंत में श्री. वरुण गोयल, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), आगरा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा श्री, विपिन भट्ट, आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), देहरादून ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की |

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें