हल्द्वानी बड़ी खबर: एसएसपी का बड़ा एक्शन 34 सब इंस्पेक्टरो का किया थाना चौकी में परिवर्तन– देखे लिस्ट

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किये गये हैं।*

1- उ0नि0 श्री महेन्द्र प्रसाद पुलिस लाईन/सम्बद्ध चौकी रूसी बाईपास, नैनीताल से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय, थाना हल्द्वानी
2- उ0नि0 श्री तारा सिंह राणा वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय, थाना हल्द्वानी से थाना रामनगर
3- म0उ0नि0 आशा बिष्ट पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल
4- म0उ0नि0 दीपा जोशी थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा
5- उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव
6- उ0नि0 श्री गुलाब सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी मण्डी
7- उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, (थाना रामनगर)
8- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाईन/सम्बद्ध चौकी नारायण नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर
9- उ0नि0 श्री विजयपाल सिंह प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी ढैला (थाना रामनगर)
10- उ0नि0 श्री दिनेश चन्द्र जोशी वाचक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, हल्द्वानी से प्रभारी चौकी राजपुरा, (थाना हल्द्वानी)
11- उ0नि0 श्री हरि राम पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मेडिकल, हल्द्वानी
12- उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ, मुखानी से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी
13- म0उ0नि0 प्रीति थाना रामनगर से प्रभारी चौकी आरटीओ,
14- उ0नि0 श्री सुरेश कुमार कम्बोज पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी आम्रपाली, मुखानी
15- उ0नि0 श्री नीरज कुमार चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना रामनगर
16- उ0नि0 श्री त्रिभुवन जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा
17- उ0नि0 श्री भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा से एफ0एफ0यू0 हल्द्वानी
18- उ0नि0 श्री भूपेन्द्र िंसह मेहता पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मालधन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रामनगर वन विभाग की सरकारी गाड़ी नदी में बही, मुश्किल में फंसी वनकर्मियों की जान-देखे-VIDEO


19- उ0नि0 श्री मनोज कुमार यादव प्रभारी फोरेन्सिक यूनिट/ सम्बद्ध थाना बनभूलपुरा से थाना बनभूलपुरा
20- उ0नि0 श्री देवेन्द्र िंसंह राणा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी रामगढ़
21- उ0नि0 श्री जसवीर िंसह पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी सलड़ी (थाना भीमताल)
22- म0उ0नि0 बबीता थाना तल्लीताल से थाना हल्द्वानी
23- म0उ0नि0 लता खत्री थाना तल्लीताल निरस्त करते हुये थाना काठगोदाम यथावत।
24- म0उ0नि मनीषा सिंह पुलिस लाईन से थाना रामनगर
25- म0उ0नि0 रेनू पुलिस लाईन से थाना रामनगर
26- उ0नि0 श्री सुनील गोस्वामी पुलिस लाईन से थाना मुखानी
27- उ0नि0 श्री सोमेन्द्र िंसह पुलिस लाईन से थाना मुखानी
28- उ0नि0 श्री अविनाश कुमार मौर्य पुलिस लाईन से थाना मल्लीताल
29- उ0नि0 श्री अरूण सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना भीमताल
30- उ0नि0 श्री श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल
31- उ0नि0 श्री अनिल कुमार पुलिस लाईन से थाना लालकुऑ
32- उ0नि0 श्री त्रिवेणी प्रसाद जोशी थाना तल्लीताल से प्रभारी फोरेन्सिक यूनिट हल्द्वानी
33- उ0नि0 श्री बालकृष्ण आर्य थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी क्वारब (थाना भवाली)
34- उ0नि0 श्री हरीश प्रसाद थाना लालकुऑ से थाना कालाढॅूगी
सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भारी बरसात जिला प्रशासन ने रक्सिया , कलसिया नाला के पास घरों को कराया खाली, सुरक्षित जगह पर जाने के लिए निर्देश-देखे-VIDEO

*

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें