हल्द्वानी: तमंचे के बल पर स्मैक तस्करी, 20 लाख की स्मैक व तमंचा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना पुलिस व एस ओ जी टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में स्मैक सहित दो स्मैक तस्करों को एक तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। मामले का खुलासा करते हुए एस एस पी पंकज भट्ट ने बताया की काठगोदाम थाना पुलिस व एस ओ जी टीम गौलापार के कुवारपुर चौराहे के समीप शांति व्यवस्था कायम रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती शाम क्षेत्र में गश्त की जा रही थी।


इस बीच कुंवरपुर चौराहे की ओर एक मोटर साइकिल से दो युवक आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे । शक होने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया वाहन के कागजात मांगे वाहन चालक ने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया। एस एस एस पी पंकज भट्ट ने बताया की दोनों युवकों के ऊपर शक हो गया पुलिस ने उनकी तलाशी ली तलाशी में उनके पास से 114.90 ग्राम स्मैक के साथ ही एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़ी गई स्मैक की की कीमत करीब 20 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:बर्थडे पार्टी में मंच पर लग रहे थे ठुमके,स्टेज पर हर्ष फायरिंग में चल गई गोली, चली गई जान- वीडियो वायरल


पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम शावेज़ उर्फ समीर दूसरे तस्कर ने अपना नाम सलीम निवासी कसाई मोहल्ला दरऊ थाना किच्छा बताया। तस्करों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह उक्त स्मैक दरऊ में रहने वाले फरमुद नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में लेकर आए है । और उसे महंगे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी आए है। तस्करों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इससे पूर्व में भी यहां स्मैक बेचने के लिए आए थे तो नशेडिय़ों ने उनसे स्मैक छीन ली थी। एसएसपी ने बताया तस्कर जिस व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाए हैं पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:रामलीला के राम को मंच पर हार्ट अटैक से मौत, LIVE VIDEO आई सामने-देखे

एसएसपी ने बताया कि स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख है। सफलता पाने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रमोद पाठक, एस आई मनोज कुमार, दिनेश सिंह राणा, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अनिल गिरी, कुंदन कठायत कांस्टेबल चंद्र सामंत आदि शामिल थे। स्मैक तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भ्रष्टाचार पर विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें