हल्द्वानी :एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पीएम मोदी की रैली की संभावना प्रशासन ने मैदान में लगे नुमाइश को रातो रात हटवाया

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ दिन पहले गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को सभा के लिए तय कर दिया गया था वहीं अब एमबी इंटर कालेज मैदान में 30 दिसंबर को सभा की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस मैदान में लगी नुमाइश को हटाने के मौखिक आदेश कर दिए हैं वही रातो रात नुमाइश को हटाया गया है।

मोदी की जनसभा पहले 24 दिसंबर को प्रस्तावित थी लेकिन बाद में कहा गया कि जनसभा अब 30 दिसंबर को हो सकती है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, प्रशासन की टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के मैदान पर मुहर लगाई थी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली में अधिक भीड़ होने की संभावना है ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम छोटा पड़ रहा था जिसके मद्देनजर संभवत अमरेली एमबी इंटर कॉलेज मैदान में हो सकती है। पीएम मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन और बीजेपी के पदाधिकारी मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण भी कर चुके हैं।
इस मैदान पर वर्ष-2017 में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा हुई थी। जिला प्रशासन का कहना है कि नुमाइश हटाने का काम चल रहा है। फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं आए हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें