हल्द्वानी: ऑफिस कार्य के अलावा सरकारी वाहनों का दुरुपयोग हुआ तो अधिकारियों की खैर नहीं लॉग बुक भी भरना अनिवार्य

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि विकास भवन में तैनात अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी एवं अन्यत्र स्थानों से कार्यालय में आने जाने हेतु नियमित रूप से शासकीय वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है ।

जिस कारण शासकीय वाहन में प्रयुक्त होने वाले पीओएल से अनावश्यक वित्तीय हानि हो रही है। यह भी देखा गया है कि वाहन की लौगबुक नियमित रूप से वास्तविक यात्रा सहित अद्यतन अंकन नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार शासकीय वाहनों का प्रयोग सरकारी आवास से कार्यालय तक तथा केवल शासकीय भ्रमण हेतु किये जाने की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे DM, सेल्समैन ने 20 रुपये ज्यादा लेकर दी बोतल और फिर…देखे-VIDEO

उक्त के अतिरिक्त किसी भी तरह से शासकीय वाहन का प्रयोग निषेध है तथा शासकीय वाहन को सरकारी कार्यालय अवधि के पश्चात् कार्यालय में अवस्थित होना चाहिये जिससे किसी भी तरह की आकस्मिकता की स्थिति में वाहन का प्रयोग किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:युवती का शारीरिक शोषण' हुई गर्भवती, लगाया गंभीर आरोप

अतएव शासकीय हित में आपको निर्देश दिये जाते हैं कि शासकीय वाहन को शासकीय प्रयोजन के उपरान्त कार्यालय में ही रखा जायेगा तथा उक्त वाहन का प्रयोग किसी भी तरह निजी प्रयोग में नहीं लाया जायेगा। यह भी निर्देश दिये जाते हैं कि यात्रा पूर्ण होने के उपरान्त वाहन की लागबुक नियमित रूप से अद्यतन की जाय। इसके उपरान्त भी शासकीय वाहन के दुरूपयोग की स्थिति संज्ञान में आने पर नियमानुसार उचित कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें