हल्द्वानी : धोलाखेड़ा के छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली, प्लास्टिक के प्रयोग पर लगाए रोक (VIDEO)
हल्द्वानी :जी जी आई सी धौलाखेड़ा एन एस एस इकाई की स्वयं सेविकाओं द्वारा रैली निकाल कर चलाया गया जागरूकता अभियान जिसका आरम्भ खुद से किया गया जिसके तहत सम्पूर्ण बिद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों द्वारा शपथ ली गयी कि स्वतः और अपने आस पास के क्षेत्र में पलास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा उसका प्रयोग न करने हेतु वे स्वतः व्यक्तिगत प्रयास करेंगे एवं लोगो को जागरूक करेंगे। स्वयं सेवियों द्वारा एक रैली निकाली गयी जो गौरापडाव मार्केट तथा हाथी खाल गाँव की ओर स्लोगन लिखे तख्ती हाँथ में लेकर जन सम्पर्क के लिए निकली इससे पूर्व में भी बिद्यालय द्वारा कागज व कपड़े के थैले
वितरित कर लोगों को प्लास्टिक व पॉलिथीन से दूर रहने की जागरुकता दी गयी थी साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन पर शपथ ग्रहण की गई तथा फास्ट फूड व चिप्स आदि के रैपर हटाये गए सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कठेरिया के दिशा निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी बीना फूलेरा तथा श्रीमती मंजू जोशी के कुशल नेतृत्व में संचालित किया गया ।तथा सुनीता पांडे प्रव0 एवं समस्त शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।
बीना फूलेरा कार्यकतम अधिकारी धौलाखेड़ा
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें