हल्द्वानी:भारत रत्न पं.जीबी पंत जयंती पर पूर्व सांसद इला पंत होंगी शामिल,मुख्य संयोजक गोपाल रावत से मिला दिल्ली का प्रतिनिधि मंडल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का 136 वां जयंती 10 सितंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.पंत जयंती के लेकर तैयारीया शुरू कर दी गई है. पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि इस बार गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मौके पर पूर्व सांसद और पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इला पंत कुमाऊं मंडल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी,उनके साथ पूर्व रक्षा मंत्री के.सी पंत व इला पंत के पुत्र सुनील पंत भी शामिल होंगे. मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इला पंत गोविंद पल्लब पंत जयंती के मौके पर अल्मोड़ा के कोसी कटारमल जी.बी. पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के मूर्ति का लोकार्पण करेंगी. इसके अलावा नैनीताल और अन्य जगहों पर होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगी. पं.गोविंद बल्लभ पंत जयंती के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से आया एक प्रतिनिधि मंडल भी मुख्य संयोजक गोपाल रावत से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारीयो की जानकारी हासिल की.
मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पं. गोविंद बल्लभ पंत जयंती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है मुख्य अतिथि के तौर पर जयंती के राष्ट्रीय अध्यक्ष इला पंत पहुंच रही है.
हर साल की भांति इस वर्ष भी पूरे जनपद मे 10 सितंबर 2023 को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 136 वां जन्म दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत पूरे प्रदेश मे
पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी मूर्ति पर माल्यार्पण, भजन एवं भक्ति संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें