हल्द्वानी- शराब कारोबारी आबकारी विभाग के 4 सालों से 93 करोड़ दबा कर बैठे आबकारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व शराब से प्राप्ति होती है लेकिन शराब कारोबारी आबकारी विभाग का पिछले 4 सालों से करीब ₹93 करोड़ रुपए दबा कर बैठे हैं ऐसे में आबकारी मंत्री यशपाल आर्य ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि इतनी बड़ी रकम बकाया गंभीर मामला है जो भी अधिकारी इस तरह की लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्द इसकी वसूली की जाए। यही नहीं आबकारी मंत्री ने कहा कि बहुत से शराब कारोबारी बैंक में फर्जीवाड़ा कर शराब का लाइसेंस दिखाकर बैंक में फर्जी गरंटी दिलवाकर लोन लेकर आबकारी विभाग को भी गुमराह करने का काम किया है शराब कारोबारी बैंकों से शराब के बकाया भुगतान के लिए लोन तो ले लिया लेकिन कारोबारियों द्वारा शराब के राजस्व को भी जमा नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि जो भी शराब कारोबारी राजस्व जमा नहीं कराएगा उसके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल को भी सख्त चेतावनी दी है कि उनके द्वारा अवैध शराब और अन्य शराब के मामले में कितने कार्रवाई की गई इसका विवरण आबकारी विभाग का प्रवर्तन दल उपलब्ध कराएं जिससे कि आबकारी विभाग की विश्वसनीयता बरकरार रहे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें