नैनीताल जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, सुरक्षा गार्ड में आई बंपर भर्ती- इस तारीख को होगी भर्ती

ख़बर शेयर करें

नैनीताल जनपद में के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि डिप्टी कमान्डेन्ट आरटीए, एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लि0) देहरादून द्वारा विभिन्न विकास खण्डों में सुरक्षा जवानों (सुरक्षा गार्ड) की भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष हो, तथा लम्बाई 168 से.मी., वजन 56 से 95 किग्रा0 तक हो भर्ती में प्रतिभाग कर सकते है।


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड भीमताल में दिनांक 23 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड धारी में 24 नवम्बर, विकास खण्ड रामगढ़ में 25 नवम्बर, विकास खण्ड हल्द्वानी में 26 नवम्बर, विकास खण्ड कोटाबाग में 28 नवम्बर, विकास खण्ड रामनगर में 29 नवम्बर तथा विकास खण्ड बेतालघाट में 30 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand News:पिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाकर की दरिंदगी

उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण हेतु प्रोस्पेक्टस शुल्क रू0 350/- केवल चयनित अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित है तथा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा टेªनिंग एकडेमी देहरादून में 10500/- रू0 प्रति अभ्यर्थी (जिसमें रहना खाना, दो जोडी वर्दी एवं अन्य) रिर्पोटिंग के समय जमा करने होगे। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त शिविरों का प्रचार-प्रसार करते हुये विकास खण्ड सभागार में उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही उक्त आयोजन की समस्त व्यवस्था एसएससीआई सिक्योरिटी (एसआई इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा की जायेगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें