Gold Silver Price: सोने के भाव में जोरदार गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदने से पहले चेक करें रेट
Silver Price Today : हमेशा से ही लोग सोना और चांदी में निवेश करना सबसे अच्छा माध्यम मानते आ रहे हैं। देश में हर दिन भारी मात्र में बाजार से लोग सोना चांदी की खरीदारी करते हैं। ऐसे में लोग सर्राफा बाजार में नजर बनाए रखे हैं कि कीमती आभूषण के भाव में कब गिरावट आए और इन आभूषण में निवेश करें।
रविवार यानी छुट्टी वाले दिन
में सोना चांदी के भाव जबरदस्त गिरावट आई है। सोना 280 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 800 रुपये गिरी है। ऐसे में अब सोना के भाव 56 हजार के करीब आ गया है, जबकि चांदी 67 हजार के पार ट्रेंड कर रही है।
सर्राफा बाजार के मुताबिक, रविवार यानी छुट्टी वाले दिन सोना चांदी के भाव जबरदस्त गिरावट आई है। प्रदेश में सोना 280 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी 800 रुपये गिरी है। ऐसे में अब सोना के भाव 56 हजार के करीब आ गया है, जबकि चांदी 67 हजार के पार ट्रेंड कर रही है। तो आइये जानते हैं रविवार को 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 800 रुपये कम होकर 67,500 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। इससे पहले शनिवार को शहर में चांदी का भाव 68,300 रुपये प्रतिकिलो पर था।
कानपुर
51650 (22 कैरट)
56330 (24 कैरट)
आगरा
51650 (22 कैरट)
56330 (24 कैरट)
नोएडा
51650 (22 कैरट)
56330 (24 कैरट)
गाजियाबाद
51650 (22 कैरट)
56330 (24 कैरट)
वाराणसी
51650 (22 कैरट)
56330 (24 कैरट)
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें