हल्द्वानी:जैकेट के लिए बहनों में झगड़ा, मां ने मारा, बेटी ने लगा लिया फंदा
हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने मामूली बात पर फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि जैकेट पहनने को लेकर किशोरी का अपनी बहन से विवाद हुआ और मां ने उसे थप्पड़ मार दिया बस इतनी सी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी.बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह में जा रही मां आत्महत्या की खबर सुनकर आधे रास्ते से वापस लौट आई.
पुलिस के मुताबिक मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है जहां नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी महिला अपने पति से अलग यहां तीन बेटियों के साथ रहती हैं.
सबसे बड़ी चौथी बेटी की शादी हो चुकी है. बताया जाता है कि बुधवार को बड़ी बेटी के शादी की सालगिरह थी.बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए वह छोटी बेटी के साथ जाने वाली थीं. बताया जा रहा की बुधवार रात को समारोह में जाने से पहले छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन प्रिया का जैकेट पहन लिया.जिसपर दोनों बहनों में विवाद हो गया विवाद शांत करने के लिए मैन ने 17 वर्षीय बड़ी बेटी को थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान बड़ी बेटी रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ बड़ी बेटी के घर आयोजित समरोह में जाने के लिए निकल गई.
माँ अभी रोडवेज बस अड्डे पहुंची थी कि उसे पड़ोसियों का फोन आया.फोन करने वाले ने बताया कि बेटी ने फांसी लगा ली है और वह उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं.अस्पताल पहुंचने पर सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है. एसआई दीपा जोशी ने बताया कि घटना के पीछे दोनों बहनों में जैकेट को लेकर विवाद और फिर मां द्वारा पीटे जाने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



सोना हुआ सस्ता! खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका,आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के भाव?जान लीजिए
उत्तराखंड रजत जयंती पर पीएम मोदी कल देंगे 8260 करोड़ की सौगात,देंगे और भी बड़ी सौगातें
हल्द्वानी:गांजा तस्करी में महिला सहित तीन को 12-12 साल कठोर कारावास, करीब 25 किलो बरामद हुआ था गांजा
हल्द्वानी:नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास, जाने मामला
लालकुआं:इंद्रा अकैडमी ने ‘ज्योतिर्गमय’ थीम के साथ धूमधाम से मनाया अपना छठा वार्षिकोत्सव-VIDEO