देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

ख़बर शेयर करें

देहरादून- मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है। बरसात की विदाई के साथ ही मौसम विभाग एक बार फिर से ब्लड पर है उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक अलर्ट जारी किया है 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया
मानसून सीजन समाप्त होने से पहले भारी बरसात का सामना करना होगा ।

7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जनपदों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
इसके साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आशिक मिजाज डिप्टी जेलर की करतूत दुष्कर्म के मामले में डिप्टी जेलर गिरफ्तार पहुंचा जेल


सड़कों में अवरोध आ सकता है तथा कहीं-कहीं नालो व नदियों में अति प्रवाह का भी पूर्वानुमान लगाया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हुआ है। उत्तराखंड में पांच से नौ अक्टूबर तक बारिश का अनुमान है। बारिश हल्की से मध्यम हो सकती है। सभी जिलों को इसके लिए सूचना भेज दी गई है। मानसून के विदा लेने से पहले बारिश का एक दौर अभी और दिखाई दे रहा है, उसकी के बाद मानसून की विदाई मानी जाएगी।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें