देहरादून: जाने उत्तराखंड कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों के एलान में देरी का कारण,

ख़बर शेयर करें

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने के तीन दिन बाद भी कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं कर चुकी है बताया जा रहा है कि भाजपा में उठे अब बगावत के बाद कांग्रेस अब फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है क्योंकि कांग्रेस को भी डर है कि टिकट वितरण के बाद भाजपा की तरह कांग्रेस में बगावत शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में एनसीसी दिवस पर किया रक्तदान

शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कल ही जारी की जानी थी, लेकिन कुछ सीटों पर सहमती ना बन पाने और बगावत के डर के कारण ही कांग्रेस अभी तक उन तमाम सीटों पर लगातार चर्चा और मंथन कर रही है। जिसके लिए एक नई कमेटी का गठन किया गया है जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और केसी वेणुगोपाल को शामिल किया गया है। बीजेपी में टिकट वितरण के बाद घमासान को देखते हुए कांग्रेस नहीं चाहती है कि टिकटों के ऐलान के बाद भाजपा जैसे हालात कांग्रेस में बने। इसलिए भी प्रताशियों के ऐलान में देरी हो रही है। अब उम्मीद की जा रही है कि लगभग 60 प्रत्याशियों का ऐलान आज देर रात तक कांग्रेस कर सकती है। लेकिन ये भी सम्भावना जताई जा रही है कि बगावत और हंगामे को देखते हुए आलाकमान रविवार इन दोपहर बाद भी लिस्ट जारी कर सकती है , क्योंकि 2 दिन छुट्टी के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया फिर से शुरू होने जा रही है और 28 जनवरी तक केवल नामांकन होना है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें