Uttarakhand Budget 2022: धामी सरकार आज देगी बजट के उपहार, जानिये क्या रहेगा खास,14 से 20 जून तक चलेगा सत्र

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड (Uttarakhand) में बजट सत्र (Budget Session) का ऐलान हो गया है।Bउत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरा सत्र मंगलवार से शुरू हो जाएगा। पहाड़ी राज्य में बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू होगा और 20 जून तक चलेगा. इस दौरान राज्य की बीजेपी सरकार 64 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी. साथ ही इस सत्र में कई बिल भी पेश किए जाएंगे. चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के दस दिन बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट प्रस्ताव रखेंगे। माना जा रहा है कि धामी सरकार बजट में राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई उपहारों की घोषणा कर सकती है। वित्त मंत्री के मुताबिक, बजट में प्रदेश की जनता से लिए गए महत्वपूर्ण सुझावों की झलक दिखाई दे सकती है। भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र में किए गए संकल्पों को भी बजट में उतारने का प्रयास दिखना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा फैसला इन कर्मचारियों को मिलने जा रहा पुरानी पेंशन का लाभ

विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तैयारियों की समीक्षा कर उन्हें अंतिम रूप दिया है सोमवार को उनकी अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें तीन दिन का एजेंडा तय हुआ। मंगलवार शाम करीब चार बजे सरकार सदन पटल पर बजट पेश करेगी। सर्वदलीय बैठक में स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में सहयोग की अपील की।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें