SDM साहब का कारनामा रात को महिला सरकारी टीचर के घर आते है , सुबह चुपके से हो जाते थे रवाना, जानें पूरा मामला
कहते हैं गलत काम का नतीजा गलत ही होता है। इश्क का राज किसी न किसी दिन खुल ही जाती है मामला राजस्थान का है जहाँ जिले के एसडीएम के साथ भी ऐसा ही हुआ ।दरअसल एसडीएम एक सरकारी स्कूल की टीचर के घर देर रात अक्सर उनसे मिलने आते थे. फिर सुबह अपनी गाड़ी लेकर निकल जाते थे. शुक्रवार के दिन ग्रामीणों ने उनकी करतूत पकड़ी और उन्हें 15 घंटे कर शिक्षिका के कमरे में बंधन बना लिया फिलहाल इस मामले में शासन ने दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने उनकी कार की हवा भी निकाल दी थी। घटना बीते शुक्रवार की बताई गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से एसडीएम रात में सरकारी स्कूल की टीचर के घर आते हैं।रात भर रुकने के बाद सवेरे वापस निकलते हैं। ग्रामीणों ने इस बारे में एसडीएम को समझाया भी था।
बीते शुक्रवार जैसे ही एसडीएम रात में टीचर के यहां पहुंचे तो गांव वाले भी आ धमके। उन्होंने सरकारी टीचर के क्वार्टर के बाहर ताला लगा दिया और वाटर के बाहर खड़ी एसडीएम की कार के भी टायरों से हवा निकाल दी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल टीचर के कहने पर दरवाजा खोल दिया पर एसडीएम को बाहर नहीं आने दिया। इसके बाद जोजावर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने पर एसडीएम बाहर निकले जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम को सिविल सेवा आचरण का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही महिला टीचर को भी निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला पाली के गुडा मोकम सिंह गांव का है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में महिला पहुंची आटा लेकर , जाने फिर क्या हुआ
हल्द्वानी: खड़े कैंटर से टकराई बाइक, युवक की मौत एक की हालत नाजुक
उत्तराखंड:घर मे शादी की तैयारियां मेहमानों को कार्ड बंटे चुके, अब शादी से पहले युवती प्रेमी संग फरार, सदमे में परिवार
हल्द्वानी:शैमफोर्ड स्कूल में छठे वार्षिकोत्सव ‘सद्चरितम्’ का भव्य आयोजन SSP मंजूनाथ टी.सी रहे मुख्य अतिथि