होली की खुशी मातम में बदली, मधुबनी में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत
होली के मौके पर दर्दनाक हादसा हुआ है जहां तालाब में डूबने से कर लड़कियों की मौत हुई है.
मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के परजुआर पंचायत के दहिला गांव में होली का उत्सव उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब रंग खेलने के बाद तालाब में रंग धोने गईं चार युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। चंद क्षणों पहले तक रंगों में सराबोर गांव की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। पूरे गांव में कोहराम मच गया है और हर ओर शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, होली के दिन गांव के लोग रंगोत्सव में मस्त थे। रंग-बिरंगे चेहरे, हंसी-ठिठोली और ढोल-मंजीरे के बीच जब चार युवतियां रंग धोने के लिए गांव स्थित कोनहा तालाब पहुंचीं, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह पल उनके जीवन का अंतिम होगा। बताया जा रहा है कि रंग धोते वक्त चारों युवतियों का पांव फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में चली गईं और तालाब में डूब गईं।
तालाब में लड़कियों के डूबने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर दौड़े। फिर आनन-फानन में तालाब में उतरकर शवों की तलाश शुरू की गई। काफी प्रयास के बाद जब चारों युवतियों को बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दम घुटने से चारों की मौत हो चुकी थी। उनके बेजान शरीर देखकर गांव में मातम छा गया।
मरने वाली चारों युवतियों की पहचान चंदा देवी (22) और काजल कुमारी (20) पिता श्रीकांत राय तथा अनु कुमारी (20) और लाखन कुमारी (20) पिता कामफू राय के रूप में हुई है। चारों युवतियां आपस में रिश्तेदार थीं और गांव में एक साथ बड़ी हुई थीं, जिससे एक साथ चार शव देखकर पूरा गांव स्तब्ध और शोकग्रस्त है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें



देहरादून:वन निगम के खिलाफ मीडिया में भ्रामक ख़बर पर विभाग ने किया खंडन,आरोप भ्रामक,निगम को बदनाम करने की साजिश
हल्द्वानी: पति की हैवानियत पत्नी के सर पर ईंट से हमला, भेजा हुआ बाहर हालत नाजुक-VIDEO
हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर रफ्तार का कहर कार खाई को जंप कर पेड़ से टकराई महिला सहित दो घायल
हल्द्वानी: स्कूटी चलाते व्यापारी को आया हार्ट अटैक,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत
हल्द्वानी:दीपावली में घटतौली पर बाट-माप का डंडा,20 से अधिक दुकानों का चालान,मिठाई विक्रेता मिठाई की कीमत में बेच रहे थे डब्बा