Uttarakhand:10 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा भारत रत्न पं. गोबिन्द बल्लभ पन्त की 137 वीं जयन्ती, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल डीडी नेशनल पर प्रातः 7:30 बजे पंडित पंत पर बनी फिल्म मोमेंट का होगा प्रसारण : गोपाल रावत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के 137 वें जन्म दिवस मंगलवार 10 सितंबर को धूमधाम के साथ मनाई जाएगी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती के मौके पर दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल डीडी नेशनल पर प्रातः 7:30 बजे पंडित पंत पर बनी फिल्म मोमेंट का प्रसारण किया जाएगा. भारत रत्न गोबिन्द बल्लभ पन्त जयन्ती समारोह समिति के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि नैनीताल में पंत पार्क में जयंती कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी जबकि अल्मोड़ा स्थित जयंती समारोह कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हल्द्वानी स्थित तिकुनिया पंत पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट शामिल होंगे। इस मौके पर भारत रत्न पंडित गोविंद बलभ पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे साथी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चे भाग लेंगे .


गोपाल रावत ने कहा कि जयन्ती समारोह को सफल बनाने के लिए राज्य के सभी नगर निकायों, विकासखण्ड मुख्यालयों, तहसीलों के साथ ही सभी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पूर्व में ही जरूरी दिशा-निर्देश प्रेषित किये जा चुके हैं,

यह भी पढ़ें 👉  VIDEO:बर्थडे पार्टी में मंच पर लग रहे थे ठुमके,स्टेज पर हर्ष फायरिंग में चल गई गोली, चली गई जान- वीडियो वायरल

गोपाल रावत ने कहा कि इस समारोह में अनेक सम्भ्रान्त व विद्वत जनों की उपस्थिति भी आकर्षण का विषय होगी । सभी के सामूहिक प्रयासों से समारोह शानदार वअविस्मरणीय होगा, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए।
गोपाल रावत ने कहा कि भारत रत्न पण्डित गोबिन्द बल्लभ पन्त द्वारा राष्ट्र निर्माण में दिये गये महान योगदान और उनके महान कार्यो को लेकर अब एक वैबसाइट भी बनायी जा चुकी है। बैबसाइट के जरिये वर्तमान पीढ़ी को उनके कार्यों और व्यक्तित्व से अवगत कराने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है। इस बार 137 वीं जयन्ती पर वैबसाइट को लेकर विस्तृत जानकारियां समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास रहेगा, ताकि नई पीढ़ी को उनके जीवन से नई प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त हो सके
इस अवसर पर जयन्ती समारोह समिति के राज्य मुख्य संयोजक गोपाल रावत के अलावा प्रदेश संयोजक ललित भट्ट, समिति के उत्तराखण्ड प्रभारी राजेश कुमार, सह संयोजक उत्तराखण्ड दीवान सिंह बिष्ट समेत अन्य पदाधिकार पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें