उत्तराखंड: भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी की कितनी है संपत्ति, पांच वर्षों में कितना हुआ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी की कितनी है संपत्ति, पांच वर्षों में कितना हुआ इजाफा

टिहरी गढ़वाल भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान अपनी सम्पति का विवरण प्रस्तुत किया। उनके पास वर्तमान में करीब 200 करोड़ की चल-अचल सम्पति है।

भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र जमा कर दिया है। राजघराने से ताल्लुख रखने वाली माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास असीम सम्पति है। उनके साथ उनके पति मनुजेंद्र शाह व हिंदू अविभक्त कुटुंब की सम्पति जोड़ दी जाय तो यह आंकड़ा 200 पार जाता है।
राजनीती के सफर में जिस तरफ सफलता की सीधी माला राज्य लक्ष्मी चढ़ती गई उनकी सम्पति में भी इजाफा होता गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शाह परिवार की कुल संपत्ति करीब 185 करोड़ बताई गई थी और अब इसमें करीब 15 करोड़ का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News:पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे परिजन,दो दिनों तक पड़ा रहा शव,जाने मामला

मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान अपनी सभी सपंत्तियों का ब्योरा रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा किया। इसमें बताया गया कि उनकी निजी संपत्ति करीब सात करोड़ है। वहीं उनके पूरे परिवार की संपत्ति करीब 200 करोड़ बताई गई है। माला राज्य लक्ष्मी शाह की निजी संपत्ति 12 वर्ष पूर्व 1.5 करोड़ रुपये थी। अब सात करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं अचल संपत्ति वर्ष 80 लाख रुपये से बढ़कर 90 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रफ्तार का कहर हल्द्वानी -लालकुआं हाईवे पर ऑटो और ट्रक में भिड़ंत 7 लोग गंभीर रूप से घायल-VIDEO

भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने मंगलवार को नामांकन के दौरान सभी अपनी संपत्तियों का विवरण रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि उनकी निजी संपत्ति लगभग सात करोड़ रुपये है, जबकि उनके पूरे परिवार की संपत्ति को लगभग 200 करोड़ का अनुमान लगाया गया है।

शौक्षिक योग्यता की बात करें तो वर्ष 1971 में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने काठमांडू नेपाल स्थित रत्ना राजे लक्ष्मी कालेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। उनके पास वर्तमान में करीब ढाई किलो सोने व हीरे के आभूषण हैं। साथ ही कई लग्जरी कार भी हैं। बैंक या अन्य संस्थाओं से शाह ने कोई ऋण नहीं लिया है, हालांकि उनके पति पर विभिन्न बैंक से करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये का ऋण है। भाजपा प्रत्याशी पर किसी भी न्यायालय या पुलिस थाने में कोई वाद व मुकदमा विचाराधीन नहीं है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें