उत्तराखंड:दर्दनाक सड़क हादसा कार खाई में गिरी,दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत, दो घायल, शादी में शामिल होने आए थे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक बुजुर्ग बताया गया है। बताया जा रहा है कि सभी शादी में शामिल होने आए थे।

घटना चमोली से सामने आई हैं। तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है।दोनों घायलों का उपचार पीएचसी देवाल में चल रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण रेस्क्यू में जुट गए, जबकि पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:रिटायर्ड बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख की ठगी,तीन दिन किया कैद

अब तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली के चौड़ से कुछ लोग मोपाटा स्थित शादी समारोह में आए थे। वाहन स्वामी नारायण सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, निवासी चौड़, आयु 52 वर्ष द्वारा अपनी वाहन इकोस्पोर्ट फोर्ड सफेद रंग को ढलान पर न्यूट्रल में खड़ा कर हेंडब्रेक लगाया गया था। लेकिन अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुल्हन ने दूल्हे के अरमानों पर फेरा पानी, नई नवेली दुल्हन फरार,सास निकली किराये की

चमोली देवाल ब्लॉक में मोपाटा के पास एक कर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में पांच लोग सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश में जुटे रहे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी के बाद टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया है और प्राथमिक तौर पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की जारी है। उसके बाद घटना घटित होने की जांच की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुल्हन ने दूल्हे के अरमानों पर फेरा पानी, नई नवेली दुल्हन फरार,सास निकली किराये की

दुर्घटना में मृतक-
मोहिनी देवी पत्नी मानसिंह, निवासी कोटेरी चौड़, आयु 42 वर्ष
बसंती देवी पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चौड़, आयु 35 वर्ष
भजन सिंह पुत्र बादर सिंह, निवासी चौड़, आयु 62 वर्ष

घायल व्यक्ति-
ज्योति पुत्री गंगा सिंह, निवासी कोटेड़ा, आयु 23 वर्ष
खिलाफ सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी चौड़, आयु 65 वर्ष

Advertisements
Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें