उत्तराखंड: बुल्डोजर से तोड़ना शुरू किया घर तो सरेंडर हुआ आरोपी

ख़बर शेयर करें

काशीपुर: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड के काशीपुर में भी फरार चल रहे दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया. मिट्टी खनन को लेकर भरतपुर में हुई फायरिंग में शनिवार को पुलिस- प्रशासन ने बुलडोजर का प्रयोग किया। एसडीएम, एसपी और सीओ बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंच और चहारदीवारी तोड़नी शुरू कर दी। कुछ ही पल में रिश्तेदारों ने उसके हाजिर होने की बात कही और एक घंटे में एक आरोपी कुंडा थाने में हाजिर हो गया, जबकि दूसरे के हाजिर होने की बात कही।

गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले अब खुद दहशत के दायरे में आ गए हैं उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उनमें हड़कंप मचना लाजमी है गोली चला कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के घर पर आज बुलडोजर चलाकर पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि आगे से कोई भी किसी भी तरीके की दहशत फैलायेगा वह किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बीच सड़क में ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक जलकर हुआ खाक-देखे-VIDEO

उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी अपराध करने और दहशत फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऊधमसिंह नगर जिले के थाना कुंडा के मु.अ.सं-117/22 धारा-147,323,504,506,307 में दर्ज आरोपी (1)जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह उम्र 42 साल (2) ग्रुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह उम्र 20 साल, निवासी गण ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर हैं। जो लगातार फरार चल रहे हैं। इनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया है। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा इनके घर पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोज़र से ढहाया गया और इनके द्वारा कब्ज़ा की हुई सरकारी भूमि की राजस्व विभाग द्वारा मौके पर जांच की गई तो सरकारी भूमि को भी इनके कब्जे में पाया गया जिसके विरुद्ध राजस्व विभाग द्वारा भी कार्यवाही की जिसके बाद फरार दोनों आरोपी पुलिस को अपने को सरेंडर किया।

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में एक ग्रंथी का खेत अनूप सिंह और जगरूप सिंह ने मिट्टी खनन के लिए ठेके पर लिया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। नौ मई देर रात अनूप सिंह ने केसरी गणेशपुर निवासी अपने मुंशी जोगा सिंह को मिट्टी खनन की जानकारी लेने के लिए भेजा। वहां पन्नूफार्म निवासी जगरूप सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी आदि पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि मिट्टी उठाने को लेकर इन लोगों की जोगा सिंह के साथ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर जोगा सिंह ने अनूप सिंह को फोन कर उसे जानकारी दी आरोप है कि हमलावर इस बात से आपा खो बैठे और जोगा सिंह पर फायर झोंक दिया। सिर में गोली लगने से जोगा सिंह घायल हो गया। कुंडा थाना पुलिस ने अनूप सिंह की तहरीर पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस सतनाम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन शेष दो आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand:बाजार में पहुंचा गजराज,लोगों में मची अफरा तफरी-देखे--VIDEO


शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, एसओ कुंडा संदीप नेगी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और चहारदीवारी को तोड़ना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि अगर आरोपी सरेंडर कर देते हैं तो बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी जाएगी। कार्रवाई शुरू होने के करीब एक घंटे बाद आरोपी जगरूप कुंडा थाने में हाजिर हो गया, जबकि आरोपियों के रिश्तेदारों ने बताया कि जल्द ही दूसरा आरोपी भी हाजिर हो जाएगा।
यूपी के तर्ज पर उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ हो रही कर रही के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है तो लोग पुलिस के इस तरह के काम से सराहना भी कर रहे हैं तो वही अपराधियों में दहशत का माहौल है।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें