उत्तराखंड-(बड़ी खबर) राज्य में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले,
देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में बदलाव किया है उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं आईएएस बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही मेहरबान सिंह बिष्ट से आयुक्त खाद्य का प्रभार वापस लिया गया है।
आईएएस आनंद स्वरूप को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है। साथ ही वंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा निदेशक पंचायती राज हटाकर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का पदभार दिया गया है । वही आईएएस सोनिका से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का चार्ज हटाया गया है। इसके अलावा आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का चार्ज भी दिया गया है।
आईएएस नंदन कुमार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी आशीष भट्ट गई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की जिम्मेदारी मिली है। तथा निधि यादव को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है। विनोद गिरी गोस्वामी को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन बनाया गया है। तथा बीएल फिर माल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर बनाया गया है।
इसके साथ ही मोहन सिंह पीसीएस अधिकारी से सचिव रियल स्टेट हटाया गया है तथा बाध्य प्रतीक्षा में रहे सुंदरलाल सेमवाल को सचिव रियल स्टेट रेगुलेरिटी की जिम्मेदारी दी गई है।
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें