उत्तराखंड: गजब–यहाँ खुदाई में मिले 60 मोबाइल और रिचार्ज जानें पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

केन्द्रीय कारागार सितारगंज एक बार फिर से सुरक्षा और व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं। मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल फोन, कई चार्जर और बैटरियां बरामद हुई हैं। पूरे मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक ने मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब जांच की जाएगी कि जेल में मेाबाइल कैसे पहुंचे, कहां कहां और किससे क्या बातें की गईं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने BJP विधायक के भाई से 40 कारतूस किया बरामद , विधायक ने दी सफाई कारतूस भाई के लाइसेंसी रिवाल्वर के -देखे VIDEO

बताया जाता है कि जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग के संदेह पर केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक अनुराग मलिक ने टीम का गठन किया था गुरुवार रात करीब 11 बजे कारागार की सभी बैरेकों की तलाशी ली। साथ ही समीप के ही मैदान की भी खुदाई की गई। खुदाई में गड्ढे में दबाकर रखे 60 मोबाइल फोन, चार्जर व बैटरियां बरामद हुईं। फिलहाल कारागार के जिम्मेदार अधिकारी मामले में जांच की बात कह रहे हैं। देखना होगा कि आखिर कब तक मामले में पर्दा उठेगा और दोषी बंदियों के अलावा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, हाईवे हुआ बंद,LIVE वीडियो आया सामने-VIDEO

इसी साल अगस्त माह में सेंट्रल जेल सितारगंज में सजा काट रहे उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले के ग्राम शौकतनगर थाना न्यूरिया निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा ने मोबाइल पर हाइकोर्ट के अधिवक्ता को धमकी दी। शिकायत पर जब अधिकारियों की टीम छापा मारने पहुंची तो कैदियों की बैरक से तीन फोन बरामद हुए थे। तीनों कैदियों को म‍िली थी तन्हाई
अगस्त में जेल में छापामरी के दौरान चम्मच के बने चाकू, पेनड्राइव कैंची भी बरामद हुए थे।

Advertisements
Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें