UKSSSC/UKPSC: उत्तराखंड इन रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू,आयोग को भेजा अधियाचन

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है ,उत्तराखंड परिवहन विभाग में पिछले कई सालों से कई पदों पर रिक्तियां खाली पड़ी हुई है ऐसे में परिवहन विभाग इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आयोग को अधियाचन भेजा है ।

विभाग में रिक्त चल रहे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से लेकर प्रवर्तन सिपाहियों के पद पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग (UKPSC) और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को अधियाचन भेज दिया है। विभाग में अभी 277 पद रिक्त चल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि विभाग में अहम पदों पर कर्मचारियों की कमी के कारण प्रवर्तन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग को भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया है। संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि, पदों की भर्ती को अधियाचन भेजे गए हैं। जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:रिश्ते कलंकित कलयुगी बेटे की करतूत,पुलिस भी हैरान, आरोपी बेटा गिरफ्तार

परिवहन विभाग में परिवहन आयुक्त से लेकर प्रवर्तन सिपाही तक के कुल 964 पद स्वीकृत हैं । इसके सापेक्ष विभाग में अभी 687 पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। विभागीय ढांचे पर नजर डालें तो विभाग में अपर परिवहन आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है। उप परिवहन आयुक्त के तीन पदों के सापेक्ष अभी एक ही अधिकारी तैनात है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:दिव्यांग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार,

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 32 पदों के सापेक्ष 21 अधिकारी काम कर रहे हैं और 11 पद रिक्त चल रहे हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के 20 पदों के सापेक्ष 11 अधिकारी तैनात हैं। ये पद पदोन्नति के हैं, इसलिए इन पर विभागीय स्तर से कार्रवाई होनी है। वहीं परिवहन कर अधिकारियों के 47 पदों के सापेक्ष 32 पद ही भरे हुए हैं। शेष 15 पद रिक्त चल रहे हैं। इन अधिकारियों की प्रवर्तन कार्यों में अहम भूमिका होती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:अभिनव भारत के तहत युवा सम्मेलन कौस्तूभानंद जोशी ने युवाओं का स्वागत किया

परिवहन विभाग में वाहनों की फिटनेस जांचने वाले संभागीय निरीक्षक के 23 पदों के सापेक्ष 16 अधिकारी तैनात हैं। इनमें भी 08 पद रिक्त चल रहे हैं। विभाग में अभी विधि अधिकारी, सहायक अभियोक्ता, लेखा परीक्षक, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी और वरिष्ठ व्यैक्तिक सहायक के सभी पद रिक्त चल रहे हैं। कनिष्ठ सहायक के 113 पदों के सापेक्ष केवल 30 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। वहीं प्रवर्तन सिपाहियों के 205 पदों के सापेक्ष केवल 122 सिपाही ही विभाग में तैनात हैं।

Advertisements
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें