(UKPSC)Uttarakhand PCS Main Exam: आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथियां बदलीं, जानें नई तारीख

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं तिथि बढ़ने के बाद हजारों युवाओं को इससे राहत मिली है। दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि 20 से 23 अगस्त के बीच तय की थी इस पर उम्मीदवार मांग कर रहे थे कि कम से कम दो माह का समय दिया जाए।

Ad Ad

बता दें कि यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 पहले 20 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी. जिसे स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही नोटिस जारी करके बताया गया है कि मुख्य परीक्षा अब 14 से 17 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी

यह भी पढ़ें 👉  Nainital News:उत्‍तराखंड में पहाड़ पर चढ़े हाथी, गजराज का वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख लोग हुए हैरान-VIDEO

भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने भी इस मामले में आयोग को पत्र भेजते हुए कम से कम दो माह का और समय देने की मांग की थी। मामले में उम्मीदवारों के अनुरोध और हाईकोर्ट से उम्मीदवारों को मौका देने के आदेश के मद्देनजर आयोग ने परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अब उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन अब 14 से 17 अक्तूबर के बीच होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सूचना आयोग अलग से जारी करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मौत से पहले युवक ने वीडियो बनाया किया वायरल, मार ली गोली, BJP नेता पर लगाया आरोप

आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा से वंचित रहे 149 उम्मीदवारों को अर्हता संबंधी मामले में हाईकोर्ट ने राहत दी थी। इन सभी को आयोग ने क्वालिफाई घोषित कर दिया था। अब इन सभी उम्मीदवारों के लिए पीसीएस मुख्य परीक्षा के आवेदन की विंडो खोली जाएगी। इन्हें अब मुख्य परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी ज्यादा समय मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में भुट्टा प्रेमियों की लगी भीड़, मक्खन और चटनी के स्वाद के साथ उठाया भुट्टे का स्वाद-देखे-VIDEO

UKPSC Exam Date 2022: 318 पदों पर होनी है भर्ती
पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी, सहित विभिन्न पदों पर कुल 318 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती अभियान के द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि भर्ती अभियान के तहत प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाती है. इसमें प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट जारी किया जा चुका है।

Advertisements
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें