UKPSC:उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, आयोग ने निकाली बंपर भर्तियां –यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों का पहले चरण का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 3632 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। सबसे पहले सात अक्तूबर को पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में रिक्त 3632 पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती पहले चरण में आयोजित की जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाग करेंगे।

विज्ञापन और परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है- पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती हेतु 7 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन आएगा और पदों के लिए 18 दिसंबर 2022 को परीक्षा आयोजित होगी। पटवारी-लेखपाल के 554 पदों पर भर्ती के लिए 14 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन और 8 जनवरी 2023 को परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुलदार के शावक मिलने से हड़कंप, एक शावक की मौत

वहीं फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों के लिए 21 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन आएगा और 22 जनवरी 2023 को परीक्षा होगी। सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक के 663 पदों के लिए 28 अक्तूबर 2022 को विज्ञापन आएगा औ 12 फरवरी को परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

ये है विज्ञापन और परीक्षा का कार्यक्रम

पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सात अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 1521 पदों के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा।
पटवारी-लेखपाल भर्ती : 14 अक्तूबर को विज्ञापन, 554 पदों के लिए आठ जनवरी 2023 को परीक्षा।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती : 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 894 पदों के लिए 22 जनवरी 2023 को परीक्षा।
सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती : 28 अक्तूबर को विज्ञापन, 663 पदों के लिए 12 फरवरी को परीक्षा।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें