(गजब)चार बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून… तीसरे प्रेमी के साथ भागी, पति और बच्चे पहुंचे थाने, पुलिस बोली हम क्या करें

ख़बर शेयर करें

चार बच्चों की मां को प्यार का ऐसा जुनून चड्ढा की पास कहीं गांव के एक युवक को अपने साथ भगा ले गई.यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां परिवार को छोड़कर महिला अपने तीसरे प्रेमी के साथ भाग गई। महिला के पति और चार बच्चों ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर उसे बरामद करने की गुहार लगाई तो महिला भी प्रेमी के साथ पहुंच गई। गिड़गिड़ाते पति और बच्चों को देखकर भी महिला का दिल नहीं पसीजा। वह प्रेमी के साथ रहने की बात कहकर उसके साथ चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  चार बच्चों की मां को युवक से प्यार, युवक की माँ अवैध संबंध में बनी रोड़ा तो रास्ते से हटाने की प्लानिंग बना डाली प्लान, कर डाला बड़ा 'कांड'

महिला ने पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की बात कही। महिला की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। कोतवाली में ही पति और बच्चे महिला के सामने बिलखते रहे, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। कई घंटे तक महिला को मनाने के लिए पंचायत चली, लेकिन वह प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। बाद में महिला पति और अपने चार बच्चों को कोतवाली में ही छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई।
गांव वालों का कहना है कि महिला पहले भी अलग-अलग दो लोगों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। इस बार वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ गई है। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि महिला बालिग है, उसे किसके साथ रहना है इसके लिए वह स्वतंत्र है। पुलिस और गांव के जिम्मेदार लोगों ने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ चली गई। फिलहाल, मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। यहां पर मजदूर का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। रविवार करीब करीब नौ बजे चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ चली गई। पति और चारों बच्चे डिडौली कोतवाली पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला भी अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंच गई।

अपने मोबाइल पर प्रगति टीवी से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

👉 अपने क्षेत्र की खबरों के लिए 8266010911 व्हाट्सएप नंबर को अपने ग्रुप में जोड़ें